Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर की महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’, फ्लिपकार्ट देशभर में बेचेगा यहां के प्रोडक्ट

India-1stNews



केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले – पीएम मोदी के सपनों को साकार करने का समय आ गया है


बीकानेर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत हुई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मिलकर बीकानेर की स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है। इस साझेदारी के तहत बीकानेर की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद अब फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर देशभर में उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर जिला परिषद सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मेघवाल ने कहा कि – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बने और ‘लखपति दीदी’ के रूप में देश की आर्थिक शक्ति बनें। अब समय आ गया है कि हम उस सपने को साकार करें।” उन्होंने महिलाओं को स्थानीय भाषा में प्रेरित करते हुए कहा कि “आप सपने देखें और उन्हें मेहनत से साकार करें, जैसे डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने किया था।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फ्लिपकार्ट द्वारा बीकानेर की महिलाओं के उत्पादों को देशभर में बेचा जाना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। “यह पहल बीकानेर के हुनर को नई पहचान देगी,” उन्होंने जोड़ा।

फ्लिपकार्ट समूह के हेड पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नमेंट रिलेशन डॉ. तफ़ीम सिद्दीकी ने कहा कि, “बीकानेर की धरती पर आना और यहां की महिलाओं का जोश देखना गर्व का विषय है। यह साझेदारी प्रधानमंत्री मोदी के ‘लखपति दीदी’ विजन को मजबूत बनाएगी।”

कार्यशाला में फ्लिपकार्ट की टीम ने तकनीकी प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर महिलाओं को ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल, प्रोडक्ट लिस्टिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और डिजिटल मार्केटिंग के गुर सिखाए।

महिला उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे यह पहल उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।

कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, फ्लिपकार्ट टीम के सदस्य और एनआरएलएम के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments