Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में झूठी लूट की सूचना का पर्दाफाश, ट्रक चालक समेत चार गिरफ्तार

India-1stNews



बीकानेर। शुक्रवार देर शाम बाइपास टोल नाका उदयरामसर के पास झूठी लूट और मारपीट की सूचना फैलाने के मामले का बीकानेर पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन युवकों सहित एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी सूचना के कारण पुलिस टीम को मौके पर घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि 100 नंबर पर सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने ट्रक चालक से मारपीट कर 45 हजार रुपए लूट लिए हैं। मौके पर एएसआई जगदीश कुमार मय पुलिस जाप्ता पहुंचे और जांच शुरू की।

जांच में ट्रक चालक गजानंद ब्राह्मण निवासी महाजन ने कबूल किया कि उसने ट्रक मालिक लक्की सोनी के कहने पर लूट की झूठी सूचना दी थी। गजानंद ने बताया कि एक कार में सवार कुछ युवकों ने उसका ट्रक रोका जरूर था, पर न तो रुपए छीने गए, न ही कोई मारपीट हुई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के सांगलपुरा, तिलक नगर और जेएनवी कॉलोनी में सर्च ऑपरेशन चलाया और सागर रोड स्थित डीमार्ट के पास कार में बैठे तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं और वाहन जांच के लिए ट्रक रोका था।

थानाधिकारी ने बताया कि झूठी सूचना फैलाने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं —
गजानंद ब्राह्मण निवासी महाजन,
दिनेश उर्फ रामनारायण बिश्नोई निवासी सावंतसर,
जितेंद्र डूडी निवासी नापासर,
और पूनमचंद उर्फ पवन ब्राह्मण निवासी ठुकरियासर।




Post a Comment

0 Comments