Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अब राजस्थान में 150 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ

India-1stNews




गृह मंत्री अमित शाह ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया. आज गृह मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर आये. आपको बता दें कि डेढ़ सौ यूनिट फ्री बिजली पोर्टल के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज है! पोर्टल शुरू होने के 1 घंटे के भीतर 713 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.

छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए उपभोक्ताओं ने पोर्टल पर आवेदन किया. अकेले जयपुर डिस्कॉम में 399 बिजली उपभोक्ताओं ने योजना के प्रति रुचि दिखाई, जबकि अजमेर डिस्कॉम में 196 और जोधपुर डिस्कॉम में 118 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया. जनता के रिस्पांस को देखते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों में काफी खुशी है.

जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह योजना दो मुख्य मॉडलों पर आधारित है, जिसका उद्देश्य अलग-अलग खपत वाले उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाना है
मुफ्त बिजली योजना के  लिए दिए गए लिंक / वेबसाइट पर अप्लाई https://jdvvnl-150unitmuftbijli.bijlimitra.com/jdvvnlmitra/muftBijli?source=mitra  करे 

मॉडल 1: व्यक्तिगत रूफटॉप सोलर सिस्टम (1.1 kW क्षमता)
यह मॉडल उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनकी वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान औसत मासिक घरेलू खपत 150 यूनिट से अधिक थी जिसमें 'मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना' के तहत पंजीकृत उपभोक्ता जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट से अधिक शामिल होंगे उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए डिस्कॉम  वेंडर/विक्रेता द्वारा 1.1 kW का रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करवाना होगा जिसके लिए उपभोक्ता को पीएम सूर्य घर योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा ऋण के लिए जन-समर्थ पोर्टल का विकल्प भी उपलब्ध है योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अधिकतम ₹17,000 प्रति सिस्टम की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी भारत सरकार द्वारा 1 kW पर ₹30,000, 2 kW पर ₹60,000, और 3 kW तक पर अधिकतम ₹78,000 प्रति सिस्टम का भुगतान करेगी
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार  पहले 5 लाख लाभार्थियों को ₹1100 का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी देगी प्लांट की स्थापना डिस्कॉम वेंडर द्वारा की जाएगी, जिसके बाद सब्सिडी की प्रक्रिया पूरी होगी

मॉडल 2: यूटिलिटी लेड एग्रीगेशन (ULA) मॉडल (डिस्कॉम द्वारा स्थापित सिस्टम)
उन्होंने बताया कि यह मॉडल उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनकी वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान औसत मासिक खपत 150 यूनिट तक/से कम थी इसमें डिस्कॉम द्वारा ही रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे
2(a): व्यक्तिगत रूफटॉप सोलर सिस्टम (1.1 kW)
मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना' के तहत पंजीकृत उपभोक्ता जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट से कम इस योजना में शामिल होंगे जिनके पास रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए पर्याप्त छत की जगह है उपभोक्ता को रूफटॉप मॉडल चुनने के लिए निर्धारित प्रारूप में सहमति प्रस्तुत करनी होगी डिस्कॉम द्वारा चयनित उपभोक्ताओं की छत पर 1.1 kW का सिस्टम निशुल्क स्थापित किया जाएगा स्थापित रूफटॉप सोलर सिस्टम का मालिक डिस्कॉम होगा उपभोक्ता को कोई पेमेंट जमा नहीं करवाना होगा

2(b): सामुदायिक आधारित रूफटॉप सोलर सिस्टम (1 MW तक)
वे उपभोक्ता जिनके पास रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए पर्याप्त छत की जगह नहीं है, और जिन्होंने सामुदायिक आधारित प्रणाली के लिए सहमति दी है। इन उपभोक्ताओं के लिए सामुदायिक भवनों, सरकारी स्कूलों, अस्पतालों या अन्य सरकारी कार्यालयों की छतों पर 1 MW तक के सामुदायिक-आधारित सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे स्थापित रूफटॉप सोलर सिस्टम का मालिक डिस्कॉम होगा

बिलिंग और अन्य नियम
शून्य बिल: जिन उपभोक्ताओं की वास्तविक मासिक खपत 150 यूनिट के बराबर या उससे कम होगी, उन्हें शून्य मासिक बिजली बिल दिया जाएगा
 अतिरिक्त खपत: यदि खपत 150 यूनिट प्रति माह से अधिक होती है, तो अतिरिक्त यूनिट के लिए ऊर्जा शुल्क और अन्य सभी शुल्क उपभोक्ता को ही चुकाने होंगे
अपवाद: जिन घरों में पहले से रूफटॉप सोलर लगा है, वे इस योजना के तहत लाभ के पात्र नहीं माने जाएंगे
 प्राथमिकता: जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर (आरडीएसएस योजना के अंतर्गत) लगे हैं, उनके रूफटॉप सोलर सिस्टम प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किए जाएंगे
 सहमति: मॉडल 2 के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को ULA/रूफटॉप मॉडल चुनने के लिए निर्धारित सहमति पत्र संबंधित डिस्कॉम कार्यालय में जमा कराना होगा

Post a Comment

0 Comments