बीकानेर। अगर आपके पास कोई हुनर है—चाहे वो पेंटिंग हो, नृत्य, गायन, मिमिक्री या फिर कोई अनोखी कला—तो अब उसे छुपाने की ज़रूरत नहीं। रंगत फाउंडेशन लेकर आ रहा है बहुप्रतीक्षित “हुनर सीजन-3”, जहां हर टैलेंट को मंच मिलेगा।
फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि इस बार कार्यक्रम दो चरणों में होगा।
- पहला चरण: 14 अक्टूबर को नॉन-स्टेज प्रतियोगिताएं, जिनमें ड्रॉइंग, स्केचिंग, मेंहदी, हेयरस्टाइल, नेल आर्ट, हैंडीक्राफ्ट, डिजिटल आर्ट, मूर्तिकला, रंगोली, क्रोशिया, वेस्ट मटेरियल आर्ट आदि शामिल होंगे।
- दूसरा चरण: 15 अक्टूबर को ऋद्धि सिद्धि भवन, रानीबाजार में स्टेज शो, जहां प्रतिभागी 2 मिनट में नृत्य, गायन, शायरी, कॉमेडी, मिमिक्री, एक्टिंग, सांस्कृतिक कैटवॉक, कठपुतली, जादू और अन्य अनोखी प्रस्तुतियां देंगे।
संस्कृति और क्रिएटिविटी का संगम
समिति की वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी व्यास ने बताया कि इस बार मिस मूमल 2023 गरिमा विजय कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर होंगी। उन्होंने कहा कि मंच पर प्रस्तुतियां भारतीय संस्कृति और मूल्यों को ध्यान में रखकर ही देनी होंगी।
रजिस्ट्रेशन जारी
आयोजकों के अनुसार रजिस्ट्रेशन अभी खुले हैं, लेकिन जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज या 7014330731 पर संपर्क कर सकते हैं।
मिलेगा सम्मान और गिफ्ट
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए 40 प्रतिभागियों को “उत्कृष्ट कला सम्मान” प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और दीपावली गिफ्ट भी दिए जाएंगे। साथ ही दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए क्विज व लकी ड्रॉ का आयोजन भी होगा।
भविष्य की झलक
रंगत फाउंडेशन के अनुसार, जनवरी 2026 में राज्य स्तरीय बीकानेर कला महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा, जो कला और संस्कृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण रहेगा।
0 Comments