Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

रामेश्वर डूडी को बार एसोसिएशन की भावभीनी श्रद्धांजलि, बीकानेर में न्यायिक कार्य रहा स्थगित

India-1stNews



बीकानेर। पूर्व सांसद, विधायक और प्रतिपक्ष के पूर्व नेता रामेश्वर डूडी के निधन से पूरे बीकानेर में शोक की लहर है। सोमवार को बार एसोसिएशन बीकानेर ने डूडी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें "बीकानेर का नायाब हीरा" बताया।

एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि "रामेश्वर डूडी जैसी अमूल्य धरोहर की भरपाई आने वाले समय में संभव नहीं है।" वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा ने उनके संघर्षशील जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि डूडी किसानों के " जमीन से जुड़े नेता" थे, जिन्होंने संसद से लेकर विधानसभा तक किसानों और अधिवक्ताओं की आवाज बुलंद की।

मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने जानकारी दी कि डूडी के निधन पर बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य स्थगित कर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम माली, सचिव विजयपाल बिश्नोई, सभापति कमलचंद सिपानी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने 62 वर्षीय रामेश्वर डूडी के योगदान को याद करते हुए उन्हें युगपुरुष की संज्ञा दी।




Post a Comment

0 Comments