बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाईपास पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 4 बजे गणेशम् रिसॉर्ट के सामने हुआ, जहां एक कार हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार कार से भिड़ गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठी सवारियों को निकालना मुश्किल हो गया।
राहगीरों ने निकाले घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे कि घायलों को बाहर निकालने में राहगीरों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
दो की मौके पर मौत
हादसे में ज्योति पत्नी राकेश और विजय कुमार पुत्र मदन लाल, निवासी रथखाना, की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने हटवाए वाहन
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि दुर्घटना रिसॉर्ट से निकली कार और हाईवे पर आ रही तेज रफ्तार कार के बीच हुई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और रास्ता खुलवाया।
हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाईवे पर रिसॉर्ट से निकलने वाले वाहनों और तेज रफ्तार कारों के कारण आए दिन खतरा बना रहता है।
0 Comments