बीकानेर | व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर
शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सागर गांव में शुक्रवार को एक दंपती द्वारा जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों ने एक साथ जहर का सेवन किया। पति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि दंपती ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस संबंध में जांच की जा रही है। मौके से बरामद वस्तुओं और परिजनों से पूछताछ के आधार पर कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
0 Comments