बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी होने के मामले में चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती चोरी और वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशों पर की गई।
क्या था मामला?
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को परिवादी अशोक कुमार पुरोहित निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीकानेर ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 02 अक्टूबर की रात जब पूरा परिवार कल्ला की गली स्थित नए घर के इनॉगरेशन कार्यक्रम में गया हुआ था, तब उनके पुराने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के पुश्तैनी जेवर, स्त्रीधन और नकदी चोरी कर ली।
चोरी हुए सामान में सोने के 6 सेट, 2 बड़े गले के हार, 6 छोटे हार, 8 सोने की चूड़ियां, 3 सोने की चैन, 4 सोने के कंगन, 1 सोने की रखड़ी, 3 नथ, 2 सोने के बिस्किट, 101 चांदी के सिक्के और करीब 80 हजार नकद शामिल थे।
तीन चोर पहले ही पकड़े जा चुके
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीन मुख्य चोरों — श्यामसुन्दर (22), कैलाश उर्फ केलीया (24), सुभाष (27) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
सोनार ने खरीदे थे चोरी के जेवर
पूछताछ के दौरान तीनों चोरों ने बताया कि उन्होंने चोरी के आभूषण गंगाशहर निवासी राकेश सोनी को बेचे थे। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए राकेश सोनी पुत्र जतनलाल सोनी (उम्र 34 वर्ष, निवासी करनी माता मंदिर के पास, चौपड़ा बाड़ी, गंगाशहर) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपी से चोरी के जेवरात की बरामदगी और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने अपील की
थानाधिकारी कविता पुनियां ने कहा कि शहरवासियों को संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
0 Comments