बीकानेर/नोखा। कस्बे के भाटों के बास क्षेत्र में शुक्रवार को गैस सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में एक महिला और दो बच्चे आग की चपेट में आकर झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, घर में गैस टंकी लगाते समय सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी। इसी दौरान चूल्हे की लौ से गैस ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और घर में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर फाइटर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटाई। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।
0 Comments