बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कोठारी हॉस्पिटल के पास हुई ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने त्वरित पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक आरोपी समीर खान को हिरासत में लिया है, जिसे शातिर अपराधी बताया जा रहा है।
क्या थी वारदात?
बीती रात, बाइक सवार तीन बदमाशों ने हर्ष विजय नामक युवक को निशाना बनाया। पीड़ित हर्ष विजय, जो सोयाबीन तेल की सप्लाई करते हैं और एक ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत हैं, बाजार से ढाई लाख रुपये का कलेक्शन लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिराया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही नयाशहर और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
एक आरोपी हिरासत में, दो की तलाश जारी
लूट की वारदात के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को डिटेन किया, जिसकी पहचान समीर खान के रूप में हुई है।
नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी समीर खान से पूछताछ की जा रही है। समीर के साथ वारदात में शामिल दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आ गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस का मानना है कि जल्द ही लूट की इस वारदात में शामिल अन्य दोनों बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
0 Comments