Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र शुरू

India-1stNews



बीकानेर। पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को गंगाशहर पुलिस थाना में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। महिला अधिकारिता विभाग और जय भीम संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किए गए इस केंद्र का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना है।

​विधायक श्री व्यास ने केंद्र के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए कहा कि इस केंद्र के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूरी तरह सशक्त होने तक काउंसलिंग, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण संबंधी सेवाएं दी जाएँगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है, क्योंकि सशक्त महिलाएँ ही सशक्त समाज की नींव होती हैं। उन्होंने समाज में संस्कारों की महत्ता पर भी बल दिया।

पुलिस और महिलाओं के बीच कड़ी बनेगा केंद्र

​महिला अधिकारिता विभाग की डॉ. अनुराधा सक्सेना ने केंद्र की आवश्यकता बताते हुए कहा कि अक्सर महिलाएँ अपनी समस्याओं को सीधे पुलिस से साझा करने में संकोच करती हैं। यह केंद्र उनकी बुनियादी ज़रूरतों को समझकर, काउंसलिंग के ज़रिए समस्याओं का हल निकालेगा और त्वरित कार्रवाई करते हुए 'घर बसाने की पहल' करेगा।

​गंगाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र पुलिस और महिलाओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

​इस अवसर पर श्रीमती सुमन छाजेड़ ने महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएँ दीं और सरकार के महिला सुरक्षा और कल्याण के प्रति समर्पण की बात कही। कार्यक्रम में जय भीम संस्थान की कैलाश चांवरिया ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान थानाधिकारी मोनिका, पीएसएसके, ओएससी स्टाफ सहित महिला अधिकारिता विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments