बीकानेर। शहर के एक निजी अस्पताल में एक बार फिर मेडिकल लापरवाही का आरोप सामने आया है। मामला कोठारी मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का है, जहां सीने में दर्द की शिकायत लेकर आए मरीज को डॉक्टरों ने ईसीजी रिपोर्ट नॉर्मल बताकर घर भेज दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सर्वोदय बस्ती निवासी मुकनाराम जाखड़ को शुक्रवार देर रात सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उसे तत्काल कोठारी अस्पताल लेकर पहुंचे। ड्यूटी डॉक्टर ने ईसीजी करवाया और रिपोर्ट को सामान्य बताते हुए उसे घर जाने की सलाह दी।
घर पहुंचने के बाद मुकनाराम आराम करने के लिए सो गए, लेकिन थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने देखा तो वह अचेत पड़े थे। सांसें नहीं चल रही थीं। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि डॉक्टरों ने सिर्फ ईसीजी देखकर फैसला कर लिया, जबकि हार्ट अटैक या साइलेंट अटैक की जांच तक नहीं की गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने रोगी को जीवनरक्षक दवाएं या प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
उधर, अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
0 Comments