बीकानेर@ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और एसीएस होम के निर्देशों पर राजस्थान पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों के थानों में अब CCTV कैमरों की सख्त निगरानी होगी और नागरिक भी जरूरत पड़ने पर CCTV फुटेज देखने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा की "पब्लिक फ्रेंडली पुलिस पहल" के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सभी थानों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की रिकॉर्डिंग नागरिकों व अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा सकेगी।
अब कोई भी नागरिक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर CCTV फुटेज देख सकता है। साथ ही डिजिटल या प्रिंट डिस्क के माध्यम से फुटेज उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान किया गया है।
DGP राजीव शर्मा ने कहा कि यह कदम पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज उपलब्ध कराना न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास भी बढ़ाएगा।
इस संबंध में आदेश प्रदेश के सभी रेंज, जिलों और पुलिस अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।
0 Comments