बीकानेर। शहर में शुक्रवार रात एक और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोठारी हॉस्पिटल के पास तीन बाइक सवार युवकों ने स्कूटी सवार व्यक्ति की आंखों में मिर्च डालकर 2 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्कूटी सवार हर्ष विजय से छीना कैश बैग
जानकारी के अनुसार, पीड़ित हर्ष विजय नामक युवक एक ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत है।
शनिवार रात करीब 10 बजे वह कंपनी का कैश लेकर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी श्रवणदास संत, नयाशहर थानाधिकारी कविता पुनियां, और मुक्ताप्रसाद थाना प्रभारी विजेंद्र सीला अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया है।
बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।
पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments