Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:विरोधियों के समर्थन में उतरीं राजे, भाटी का आरोप- 'अधिकारी नहीं भेज रहे सही रिपोर्ट'

India-1stNews


बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा गोचर भूमि के अधिग्रहण के विरोध में चल रहे आंदोलन को गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का साथ मिला है। नाल एयरपोर्ट पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, शिव गहलोत सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने राजे से मुलाकात कर गोचर भूमि अधिग्रहण के मसले पर हस्तक्षेप की मांग की।

​राजे ने बताया 'पुरानी धरोहर', दिया समर्थन

​मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गोचर भूमि को "बहुत पुरानी धरोहर" बताते हुए कहा कि इसे बचाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करेंगी और वह उनके साथ जयपुर चलने को तैयार हैं। राजे ने कहा, "आप सभी के साथ मैं भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करने चलूंगी।"

​भाटी ने विरोध को लेकर दी जानकारी

​इससे पूर्व, वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी ने पूर्व मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले के 188 गांवों की गोचर-ओरण भूमि के अधिग्रहण का पूरा जिला विरोध कर रहा है, लेकिन BDA जबरन अधिग्रहण पर अड़ा हुआ है। भाटी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने दो बार रिपोर्ट मांगी है, लेकिन अधिकारी सही और तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं।

​भाटी ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गोचर बचाने में समर्पित कर दिया, लेकिन आज अधिकारी उनके लिए कह रहे हैं कि वे गोचर पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोचर बचाओ संघर्ष समिति के साधु-संतों को प्रशासन ने यहां तक जवाब दिया कि "कितनी भी आपत्तियां दो, सभी को खारिज करेंगे।"

​विधायकों ने भी जताई है आपत्ति

​राजे के सुझाव पर विधायक जेठानंद व्यास ने स्पष्ट किया कि वह सहित चार विधायक पहले ही मास्टर प्लान पर लिखित में आपत्ति दे चुके हैं। विधायकों और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैये को देखते हुए अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद मुख्यमंत्री से मिलकर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है।

​इस आश्वासन से गोचर भूमि बचाओ आंदोलन को राजनीतिक रूप से बड़ी मजबूती मिली है, और अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं।

Post a Comment

0 Comments