Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में रात होते ही निकलते हैं ‘ताले तोड़ू तीन’ – सीसीटीवी में कैद पूरी करतूत

India-1stNews



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र इन दिनों तीन शातिर चोरों की गैंग से परेशान है। बाइक पर सवार ये बदमाश आधी रात को गली-गली घूमते हैं और मौका मिलते ही ताले तोड़कर घरों में हाथ साफ कर देते हैं।

बीते कुछ दिनों में हरिराम मंदिर चौक से जुड़ी तीन गलियों में इनकी करतूतें सामने आईं। घरों के ताले टूटे, सामान बिखरा और कुछ जगह चोरी की कोशिशें भी की गईं। इतना ही नहीं, आसपास के कई मकानों पर भी इनकी नज़र रही।

सीसीटीवी फुटेज बना सबूत
स्थानीय लोगों ने जब फुटेज खंगाले तो साफ दिखा कि तीन युवक बाइक पर आते हैं, घरों की टोह लेते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में खौफ और चिंता
लगातार हो रही इन वारदातों ने गंगाशहर क्षेत्र के लोगों में डर पैदा कर दिया है। रात में लोग घरों के बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। नागरिक अब पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़कर इलाके में सुरक्षा बहाल की जाए।




Post a Comment

0 Comments