बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र स्थित खुइयां पुलिस थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल का शव गुरुवार सुबह कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल नहर में मिला। यह नहर थाना परिसर के ठीक सामने से गुजरती है। कॉन्स्टेबल बुधवार सुबह से ड्यूटी पर नहीं आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।
तलाश और बरामदगी
थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल बुधवार सुबह ड्यूटी पर अनुपस्थित थे। खोजबीन के दौरान पुलिस को नहर की ओर जाते हुए उनके पैरों के निशान और पास में चप्पल पड़ी मिली, जिससे उनके नहर में गिरने की आशंका बढ़ी।
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी, स्थानीय ग्रामीण और हनुमानगढ़ व नोहर से बुलाई गई गोताखोरों की टीम तत्काल नहर में खोजबीन में जुट गई। लगातार और सघन प्रयासों के बाद, गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे कॉन्स्टेबल का शव नहर के भीतर दलदल में फंसा हुआ मिला।
दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू
पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया।
कॉन्स्टेबल के बेटे नितिन कुमार ने खुइयां थाने में मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) दर्ज कराई है। नहर में गिरने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल का पैर फिसलने से वे नहर में गिर गए होंगे।
पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी
0 Comments