बीकानेर। गंगाशहर स्थित सनराइज फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। ट्रस्ट की ओर से ‘सृजन शिक्षास्थली’ नाम से एक निःशुल्क लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है। इस लाइब्रेरी में करीब 300 विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
यह लाइब्रेरी आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी खुली रहेगी।
तीन साल से चल रही है नि:शुल्क कोचिंग
ट्रस्ट के संस्थापक और शिक्षाविद अक्खाराम चौधरी ने बताया कि संस्था पिछले तीन सालों से विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था चला रही है।
अब तक हजारों विद्यार्थियों ने अध्ययन किया है, जिनमें से सैकड़ों का चयन विभिन्न सरकारी पदों पर हुआ है।
उन्होंने कहा —
“अब ट्रस्ट एक कदम और आगे बढ़कर विद्यार्थियों को स्वाध्याय का मंच देने जा रहा है, ताकि वे अपने भविष्य का खुद सृजन कर सकें।”
लाइब्रेरी का लोकार्पण जल्द
संस्थान से जुड़े रामनिवास गोदारा ने बताया कि लाइब्रेरी का निर्माण पिछले एक महीने से चल रहा है और जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।
निर्माण में ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों ने आर्थिक सहयोग दिया है।
बीकानेर की पहली निःशुल्क लाइब्रेरी
गोदारा ने बताया कि यह बीकानेर की पहली पूर्णतया निःशुल्क लाइब्रेरी होगी, जिसमें विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें,
राजस्थानी, हिंदी और विदेशी साहित्य से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव का प्रयास
ट्रस्ट का उद्देश्य है कि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।
इस पहल से बीकानेर के विद्यार्थियों को न केवल अध्ययन की जगह मिलेगी, बल्कि एक सकारात्मक वातावरण भी मिलेगा।
0 Comments