Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर के विकास सियाग ने RAS में रचा इतिहास, पिता ट्रक ड्राइवर, बेटे ने हासिल की 10वीं रैंक

India-1stNews



बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से घोषित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 (RAS) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इस परीक्षा में बीकानेर जिले के कोलायत निवासी विकास सियाग ने पूरे प्रदेश में 10वीं रैंक हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है।

विकास के पिता नत्थूराम सियाग ट्रक ड्राइवर हैं, जबकि मां पप्पू देवी गृहिणी हैं। विकास ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है। वर्तमान में वह रणजीतपुरा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कनिष्ठ सहायक (LDC) के पद पर कार्यरत हैं।

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

विकास ने बताया कि उनका पहला प्रयास वर्ष 2021 में था, जिसमें वे प्रीलिम्स पास कर चुके थे, लेकिन मेंस परीक्षा में सफलता नहीं मिली।
उन्होंने कहा — “उसके बाद मैंने ठान लिया था कि अब पूरी ताकत से तैयारी करूंगा। 2023 की परीक्षा में पूरा विश्वास था कि इस बार सफल जरूर होऊंगा।

इंटरव्यू में पूछे गए सवाल

विकास से इंटरव्यू के दौरान कई समसामयिक और प्रशासनिक विषयों पर सवाल पूछे गए —

  • रूस-यूक्रेन विवाद पर भारत की भूमिका
  • जियो पॉलिटिक्स की परिभाषा
  • एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) कैसे बनी और इसका महत्व
  • सोशल मीडिया के प्रशासनिक उपयोग पर विचार
  • शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट्स और उनकी तकनीकी चुनौतियां
  • प्रदेश में नए जिलों के गठन की जरूरत और उसके मानदंड

विकास ने बताया कि उनसे वर्तमान नौकरी (कनिष्ठ सहायक) से जुड़े व्यावहारिक प्रश्न भी किए गए।

“माता-पिता की मेहनत से मिली सफलता”

विकास की मां पप्पू देवी ने कहा — “भगवान की कृपा और बेटे की मेहनत से आज यह मुकाम मिला है। हमें बहुत गर्व है।”
विकास ने कहा कि यह सफलता पूरी तरह माता-पिता को समर्पित है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हमेशा उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

 विकास सियाग के बारे में

  • गांव: कोलायत, जिला बीकानेर
  • पदस्थापन: कनिष्ठ सहायक, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रणजीतपुरा
  • पिता: नत्थूराम सियाग (ट्रक ड्राइवर एवं किसान)
  • मां: पप्पू देवी (गृहिणी)
  • RAS रैंक: 10वीं

विकास का संदेश युवाओं के लिए

“संघर्ष हर किसी की कहानी में होता है, लेकिन जो उस पर डटा रहता है, वही इतिहास लिखता है।”


रैंक

नाम

जिला

1

कुशल चौधरी

अजमेर

2

अंकिता पाराशर

अजमेर

3

परमेश्वर चौधरी

अजमेर

4

रंजन शर्मा

झुंझुनूं

5

विक्रम सिंह खिड़िया

नागौर

6

राशि कुमावत

जयपुर

7

अंजनी कुमार

नागौर

8

प्रदीप सहारण

हनुमानगढ़

9

कमल चौधरी

नागौर

10

विकास सियाग

बीकानेर


Post a Comment

0 Comments