Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: खाना खाने के बाद अचानक शरीर अकड़ा और थम गईं 21 वर्षीय युवक की सांसें, दुकान पर काम करते समय हुई घटना

India-1stNews



– पुरानी गिन्नाणी स्थित निखिल ट्रेडर्स पर काम करता था गाढ़वाला निवासी जगदीश

– सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा, मर्ग दर्ज

बीकानेर, 22 नवंबर। शहर के पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र स्थित एक दुकान में कार्यरत एक 21 वर्षीय नौजवान युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लंच के बाद महसूस हुई थी तेज जकड़न

​पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान जगदीश (21) पुत्र धुड़ाराम जाट, निवासी गाढ़वाला के रूप में हुई है। वह पुरानी गिन्नाणी स्थित निखिल ट्रेडर्स कंपनी (दुकान) पर काम करता था।

​रोज की तरह वह काम पर आया था। दोपहर में लगभग 1.30 बजे उसने साथी स्टाफ के साथ भोजन किया। खाना खाने के कुछ देर बाद ही उसे अचानक शरीर में तेज जकड़न महसूस हुई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

पीबीएम ले गए, लेकिन नहीं बची जान

​हालत खराब होते देख साथी कर्मचारी उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही जांच

​घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

​मृतक के भाई सहीराम (निवासी गाढ़वाला) की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर स्वस्थ युवक की तबीयत अचानक इतनी कैसे बिगड़ गई।


Post a Comment

0 Comments