– किसान छात्रावास के पास चल रहा था कैफे, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कोटगेट पुलिस ने की कार्रवाई
बीकानेर, 22 नवंबर। शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार क्षेत्र में चल रहे एक कैफे पर बड़ी कार्रवाई की है। किसान छात्रावास के पास स्थित 'ड्रीम कैफे' (Dream Cafe) पर दबिश देकर पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ड्रीम कैफे नामक स्थान पर कैफे की आड़ में संदिग्ध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
केबिनों में बैठे थे युवक-युवतियां
पुलिस ने कैफे का गेट खुलवाकर जब अंदर तलाशी ली, तो वहां बने केबिनों में युवक-युवतियां बैठे पाए गए। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की।
दो गिरफ्तार, शांति भंग में कार्रवाई
मौके पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शाहरुख़ खान और पीयूष नामक दो युवकों को हिरासत में लिया। बाद में दोनों को शांति भंग (151 CRPC) करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
कोटगेट थाना पुलिस अब कैफे के लाइसेंस और वहां संचालित होने वाली गतिविधियों के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

0 Comments