बीकानेर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रात के अंधेरे में कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध मादक पदार्थ एमडी (Mephedrone) के साथ गिरफ्तार किया है।
रात 1:30 बजे हेमासर फांटे पर दबोचा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हेमासर फांटे के पास मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और रात करीब 1:30 बजे एक संदिग्ध युवक को पकड़ा।
आरोपी गिरफ्तार, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की रही विशेष भूमिका
पुलिस ने आरोपी आशीष बोहरा उर्फ रामाराम (29) पुत्र कृष्ण कुमार बोहरा, निवासी आड़सर बास, श्रीडूंगरगढ़ को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम में एसआई राजेंद्र कुमार के साथ कांस्टेबल अनील मील, वेदप्रकाश, महेश कुमार और ड्राइवर राकेश कुमार शामिल थे।
एमडी और नकदी बरामद
तलाशी लेने पर युवक के पास से 4.55 ग्राम एमडी ड्रग्स और 18,300 रुपये की नकद राशि बरामद हुई। बरामद एमडी की बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ और ड्रग मनी को जब्त कर लिया है।
नेटवर्क की जांच शुरू
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जांच का जिम्मा सेरूणा थानाधिकारी संध्या को सौंपा गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह ड्रग्स कहां से लाया था और श्रीडूंगरगढ़ में किसे सप्लाई करने वाला था। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में ड्रग सप्लाई चेन के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

0 Comments