बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है। मनचलों की प्रताड़ना और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियों से तंग आकर एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के मामा (जो जसरासर थाना क्षेत्र के निवासी हैं) ने गंगाशहर थाने में तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
अश्लील वीडियो की धमकी देकर कर रहे थे परेशान
परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी बुदराम, प्रदीप और आशीष उनकी भांजी को लगातार परेशान कर रहे थे। आरोप है कि ये युवक युवती को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
आहत होकर उठाया खौफनाक कदम
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों द्वारा बार-बार परेशान किए जाने और समाज में बदनामी के डर से युवती मानसिक अवसाद में आ गई थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे उसने अपने घर में पंखे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों (बुदराम, प्रदीप, आशीष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई हरसुखराम को सौंपी गई है।

0 Comments