Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: नाइट ड्यूटी पर तैनात ANM से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई युवक की करतूत; नर्सिंग कर्मियों में भारी रोष

India-1stNews



– डिलीवरी केस के दौरान प्रसूता के रिश्तेदार ने की अभद्रता, आरोपी परमनाथ के खिलाफ सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज

– चिकित्सा विभाग में उबाल: आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और स्टाफ की सुरक्षा की मांग उठी

बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील स्थित पूनरासर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी (ANM) के साथ मारपीट और अभद्रता की शर्मनाक घटना सामने आई है। नाइट ड्यूटी पर तैनात एएनएम के साथ हुई इस बदसलूकी के बाद पूरे जिले के नर्सिंग जगत में गहरा रोष व्याप्त है।

क्या है पूरा मामला?

​घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर मनीषा भादू ने बताया कि केंद्र पर एक प्रसूता की डिलीवरी के लिए परिजन आए थे। इसी दौरान प्रसूता के एक रिश्तेदार ने वहां नाइट ड्यूटी कर रही एएनएम सरोज के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गया।

CCTV में हाथ उठाता दिखा आरोपी

​डॉ. भादू ने बताया कि यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी युवक एएनएम पर हाथ उठाता हुआ साफ नजर आ रहा है। आरोपी की पहचान परमनाथ पुत्र हरजीनाथ के रूप में हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

​घटना से आहत पीड़ित एएनएम सरोज ने सेरूणा थाना पुलिस को आरोपी परमनाथ के खिलाफ परिवाद दिया है। सेरूणा सीआई संध्या ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद पीड़ित एएनएम के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नर्सिंग कर्मियों ने की सुरक्षा की मांग

​ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में महिला कर्मचारी के साथ हुई इस हिंसा ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। बीकानेर नर्सिंग एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि सुदूर ग्रामीण अंचलों में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा रामभरोसे है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments