– गोपेश्वर बस्ती में बुधवार सुबह की घटना: अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, सीटें और वायरिंग जलकर राख
बीकानेर, 26 नवंबर।शहर के गंगाशहर थाना इलाके में बुधवार सुबह एक दुस्साहसिक घटना सामने आई, जहां एक घर के आगे खड़ी मारुति ओमनी वैन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आगजनी की यह वारदात गोपेश्वर बस्ती में एक पूर्व पार्षद के घर के पास हुई। यहां बिस्सा जी के मकान के आगे यह ओमनी वैन खड़ी थी।
सीटें और वायरिंग जलीं
अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग के कारण गाड़ी की सीटें और वायरिंग पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया, अन्यथा आसपास खड़ी अन्य गाड़ियां या मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
आपसी रंजिश का शक
स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि किसी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की तैयारी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

0 Comments