Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में दोहरी त्रासदी: दो युवकों ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

India-1stNews



– नीलकंठ कॉलोनी और श्रीरामसर की घटनाएं; परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की

बीकानेर, 27 नवंबर। शहर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। दो युवकों ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहली घटना: नीलकंठ कॉलोनी (26 नवंबर)

​पहली घटना गंगाशहर की नीलकंठ कॉलोनी की है। यहाँ 26 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे श्यामलाल नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली।

​इस संबंध में मृतक के बड़े भाई प्रेमरतन पुत्र जयसुखराम ने थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई श्यामलाल ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दूसरी घटना: श्रीरामसर, लेघा बाड़ी (25 नवंबर)

​दूसरी घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के ही लेघा बाड़ी, श्रीरामसर इलाके की है, जो 25 नवंबर को घटित हुई। यहाँ पवन कुमार नामक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

​इस संबंध में मृतक के भाई लीलाधर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके भाई पवन कुमार ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

​गंगाशहर पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments