Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस का एक्शन: गश्त के दौरान पुलिस को देख बाइक छोड़ भागा तस्कर, बैग से मिली 15.88 ग्राम एमडी

India-1stNews



हदां थाना पुलिस की कार्रवाई

– भेलू के बुंगड़ी तिराहे की घटना: आरोपी बाबूलाल जाट की तलाश जारी, कोलायत SHO करेंगे मामले की जांच

बीकानेर/हदां, 27 नवंबर। बीकानेर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार (27 नवंबर) को हदां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी (Mephedrone) और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। हालांकि, तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखते ही अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस को देख छूटे पसीने, बाइक छोड़ भागा

​हदां थानाधिकारी इमीचंद ने बताया कि पुलिस टीम भेलू से बुंगड़ी रोड पर गश्त कर रही थी। जब टीम बुंगड़ी तिराहा (भेलू) पर पहुंची, तो वहां एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था।

​पुलिस की गाड़ी को अपनी तरफ आते देख आरोपी घबरा गया और अपनी होंडा मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान बाबूलाल पुत्र सोनाराम जाट, निवासी हनुमान नगर, भेलू (जिला बीकानेर) के रूप में की है।

बैग से मिली 15.88 ग्राम एमडी

​पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी संदिग्ध मोटरसाइकिल की तलाशी ली। बाइक के साइड में लगे बैग को चेक करने पर उसमें एक थैली मिली, जिसके अंदर 15.88 ग्राम अवैध एमडी (MD) ड्रग्स भरी हुई थी।

​पुलिस ने तुरंत मादक पदार्थ और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।

कोलायत SHO करेंगे जांच

​पुलिस ने आरोपी बाबूलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार, इस मामले की अग्रिम जांच कोलायत थानाधिकारी जसवीर कुमार को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम:

इस कार्रवाई में एसएचओ इमीचंद के साथ कांस्टेबल निर्मल, मांगीलाल, कुलदीप और भोमसिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments