Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: साले ने जीजा पर तलवार और डंडों से किया जानलेवा हमला, सिर में आए 7 टांके, हाथ-पैर तोड़े

India-1stNews



– रामपुरा बस्ती में देर रात खूनी खेल: भाई ने फोन कर बुलाए गुंडे, पति को बचाने आई बहन से भी की हाथापाई

– सपना कंवर ने भाई अजीत और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बीकानेर के रामपुरा बस्ती (मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र) में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा पर तलवार और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके सिर पर 7 टांके आए हैं और हाथ-पैर में फैक्चर बताया जा रहा है।

​इस संबंध में परिवादिया सपना कंवर (पत्नी गजेंद्र सिंह) ने अपने सगे भाई अजीत और उसके साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।

पहले घर आया, फिर फोन कर बुला ली भीड़

​सपना कंवर ने पुलिस को बताया कि घटना 18 नवंबर (मंगलवार) रात 11 बजे की है। वह और उनके पति गजेंद्र सिंह उर्फ पीयूष (निवासी गली नंबर 17, रामपुरा बस्ती) घर पर सो रहे थे।

​तभी उसका भाई अजीत घर आया और पीयूष से बातचीत करने लगा। इसी दौरान अजीत के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिस पर उसने सामने वाले को निर्देश दिया कि “पीयूष के घर आ जाओ।”

तलवारों से लैस होकर आए और टूट पड़े

​थोड़ी ही देर बाद रामोतार स्वामी, सोनू शेखावत, गणेश सांखला, पंकज और अन्य युवक तलवार और डंडों से लैस होकर वहां आ धमके। आते ही आरोपियों ने गजेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

  • बीच-बचाव: जब सपना अपने पति को बचाने आई, तो आरोपियों ने उसके साथ भी हाथापाई की।
  • गंभीर चोटें: हमले में गजेंद्र लहूलुहान हो गए। उनके सिर पर गंभीर चोट आई है (7 टांके) और हाथ-पैर में फैक्चर हुआ है।
  • लूट: जाते समय आरोपी उनका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।

पुलिस जांच शुरू

​मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई हनुमान सिंह को सौंपी गई है, जो आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments