Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में शर्मनाक घटना: नेत्रहीन बालिका को कमरे में खींचकर किया रेप, बीछवाल पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को जेल भेजा

India-1stNews



– पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट: बेटी क्वार्टर में अकेली थी, पड़ोसी श्रमिक जबरन खींचकर अपने कमरे में ले गया

– बीछवाल पुलिस ने साथी श्रमिक के क्वार्टर से दबोचा, कोर्ट ने भेजा जेल


बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री के क्वार्टर में एक 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता नेत्ररोग से पीड़ित (दृष्टिबाधित) बताई जा रही है।

​पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और वारदात के 24 घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

अकेली पाकर दिया वारदात को अंजाम

​सीआई बीछवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि घटना रविवार देर शाम की है। पीड़ित बालिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

  • ​रिपोर्ट के अनुसार, उनकी 14 वर्षीय बेटी क्वार्टर में अकेली थी।
  • ​इसी दौरान पास के कमरे में रहने वाला बीकाजी फैक्ट्री का श्रमिक अर्जुन चमार आया और बेटी को जबरन खींचकर अपने कमरे में ले गया।
  • ​वहां आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी बिहार का निवासी, जेल भेजा गया

​पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन (25) पुत्र महेश राम चमार (निवासी रैयाम, जिला दरभंगा, बिहार) के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया।

​पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे एक साथी श्रमिक के क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments