– पुलिया के पास झाड़ियों में मिला शव, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस और सेवाभावी संस्थाएं
– शव से आ रही थी तेज दुर्गंध, जेब से मिले दस्तावेजों से हुई शिनाख्त
बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में आज दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पुलिया के नीचे झाड़ियों के पास पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। शव काफी पुराना लग रहा था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी।
राहगीर लक्ष्मण सिंह राजपूत ने जब शव को लटकते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।
दस्तावेजों से हुई सत्यनारायण की पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली। कपड़ों से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान सत्यनारायण पुत्र बनवारी लाल, हाल निवासी देशनोक के रूप में हुई है।
शव की जीर्ण-शीर्ण स्थिति और उससे आ रही तेज दुर्गंध को देखते हुए पुलिस आशंका जता रही है कि यह शव करीब एक सप्ताह पुराना हो सकता है। यानी घटना को अंजाम दिए हुए कई दिन बीत चुके हैं।
पुलिस और संस्थाओं ने शव उतारा
सूचना मिलते ही नाल थाना से सुभाष, भूराराम व गणेशराज सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, मानवीय सहायता के लिए ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान की टीम (सोयब, मो. जुनैद ख़ान, शकील स्टार नेता, राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर, हाजी नसीम) एम्बुलेंस लेकर पहुंची।
पुलिस की निगरानी में सेवादारों ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरी मुआयना करवाने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि देशनोक का युवक नाल क्षेत्र में कैसे पहुंचा।

0 Comments