Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा! ग्राहक और सुनार ने मिलकर लगाया चूना

India-1stNews



– दाऊजी रोड ब्रांच का मामला: मैनेजर ने दर्ज कराई FIR, सोने की माप करने वाला स्वर्णकार भी नामजद

– शहर में पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले, एएसआई राकेश कर रहे जांच

बीकानेर, 20 नवंबर। गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले एक ग्राहक और सोने की माप व मूल्यांकन करने वाले स्वर्णकार के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की दाऊजी रोड ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

​एसबीआई ब्रांच मैनेजर मनप्रीत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पाबू बारी एरिया स्थित अंबेडकर चौक में रहने वाले श्रीकांत चांवरिया ने उनकी बैंक शाखा से गोल्ड लोन लिया था।

​आरोप है कि गोल्ड लोन स्कीम के तहत लिए गए इस लोन में श्रीकांत ने जितना सोना गिरवी रखने का दावा किया था, असल में सोना उतना नहीं था। उसने कम सोने को अधिक बताने के साथ ही उसके मूल्यांकन के कागजात भी फर्जी पेश किए।

ज्वैलर ने दिया गलत सर्टिफिकेट, वह भी नामजद

​इस फर्जीवाड़े में बैंक के लिए सोने का मूल्यांकन करने वाले स्वर्णकार की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। पुलिस ने इस मामले में सोने के मूल्य और वजन का प्रमाण पत्र देने वाले संजय सोनी (निवासी जैन कॉलेज के सामने) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

​आरोप है कि संजय सोनी ने सोने का जो मूल्य और वजन सर्टिफिकेट में बताया था, वह गलत था। ऐसे में उसे भी षड्यंत्र में दोषी माना गया है। बैंक मैनेजर ने ग्राहक और सुनार दोनों को नामजद कराया है। मामले की जांच एएसआई राकेश को सौंपी गई है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे फ्रॉड

​बीकानेर के कई बैंकों में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे पहले कोटगेट और सदर थानों में भी गोल्ड लोन में गलत माप और शुद्धता को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जो बैंकिंग सिस्टम में स्वर्णकारों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं।


Post a Comment

0 Comments