Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बस स्टैंड पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला, दो कैंपर गाड़ियों से आए बदमाशों ने युवक को कुचलने की कोशिश की, फिर सरियों से पीटा

India-1stNews




– दिनदहाड़े हुई वारदात से मची दहशत, पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती युवक की हालत गंभीर

– पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम, सीआई सुमन शेखावत ने शुरू की आरोपियों की तलाश

बीकानेर/देशनोक, 19 नवंबर।

देशनोक थाना इलाके के पलाना स्टैंड पर मंगलवार सुबह दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले अपनी बोलेरो के पास खड़े एक युवक को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया और जब वह बच गया तो उस पर लाठियों और सरियों से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

​इस घटना से पलाना स्टैंड पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। गंभीर रूप से घायल युवक को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कहासुनी का बदला लेने आए थे बदमाश

​घायल युवक ओमप्रकाश (पुत्र हेतराम जाट) ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि सोमवार दोपहर को उसकी गांव के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते मंगलवार सुबह जब वह अपनी बोलेरो लेकर पलाना स्टैंड पर खड़ा था, तभी आरोपी वहां आ धमके।

पहले गाड़ी चढ़ाई, फिर लाठियों से पीटा

​पीड़ित के अनुसार, दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए देवीलाल, शिवलाल (पुत्र गोपालाराम नायक), अर्जुनराम उर्फ अंतिया (पुत्र भलाराम), देवकिशन, लालाराम बुड़िया और उनके अन्य साथियों ने उसे जान से मारने की नीयत से पहले कैंपर से कुचलने की कोशिश की।

​जब वह जान बचाकर भागा, तो बदमाशों ने उसे घेर लिया और सरियों व लाठियों से घातक हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए दौड़े, तो आरोपी अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की तलाश

​देशनोक थानाधिकारी (CI) सुमन शेखावत ने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले (Attempt to Murder) का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।


Post a Comment

0 Comments