Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: खुशियों वाले घर में पसरा मातम, बेटे की शादी में नाचते-नाचते पिता की मौत

India-1stNews



– वीडियो आया सामने: परिवार के साथ उत्साह में नाच रहे थे पूनम चंद, अचानक गिरे और थम गईं सांसें

– जयपुर से आने वाला था दूल्हा बेटा, बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल

बीकानेर शहर के बंगलानगर इलाके में बुधवार को नियति का एक क्रूर खेल देखने को मिला। जिस घर में शहनाई गूंज रही थी और शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, वहां अचानक चीख-पुकार मच गई। बेटे की शादी की खुशी में परिवार के साथ नाच रहे पिता की अचानक नाचते-नाचते मौत हो गई।

आंगन में नाच रहे थे, अचानक गिरे

​जानकारी के अनुसार, बंगलानगर निवासी पूनम चंद प्रजापत के बेटे पंकज की शादी 25 नवम्बर को होनी थी। बुधवार को घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। पूनम चंद अपनी सालियों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के आंगन में डीजे/ढोल पर खुशी से नाच रहे थे।

​नाचते-नाचते अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें कमजोरी महसूस हुई और वे लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कल घर आने वाला था दूल्हा बेटा

​इस घटना ने परिवार को तोड़कर रख दिया है।

  • बेटा: जिस बेटे पंकज की शादी है, वह जयपुर में काम करता है और शादी के लिए कल (गुरुवार) ही घर आने वाला था।
  • बेटियां: पिता की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में मौजूद उनकी दोनों बेटियां अंजू और राजू बेसुध होकर गिर पड़ीं।

वीडियो में दिख रही खुशी

​इस दुखद घटना से ठीक पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूनम चंद अपने परिजनों के साथ बेहद उत्साही अंदाज में नाचते और खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं। किसी को अंदाजा नहीं था कि ये उनके जीवन के आखिरी पल होंगे।

शोक की लहर

​इस दुखद घटना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, जेठा राम कलोड़, बजरंग वर्मा, किशन संवाल सहित समाज के अनेक लोगों ने गहरी संवेदना जताई है।



Post a Comment

0 Comments