Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'मॉर्निंग वॉकर्स' सावधान! सुबह 5 से 7 बजे सक्रिय है 'झपट्टामार गैंग', पुलिस ने जारी की 4 संदिग्धों की फोटो

India-1stNews



– पिछले 10 दिनों से शहर में मचा रखा है आतंक; मोबाइल, नगदी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को दे रहे अंजाम

– सदर और गंगाशहर पुलिस ने CCTV फुटेज जारी कर आमजन से मांगी मदद

बीकानेर, 26 नवंबर। शहर में अगर आप सुबह की सैर (Morning Walk) पर निकलते हैं, तो सावधान हो जाएं। शहर में चार चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जो अलसुबह अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम दे रहा है।

​जिला पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए इन चारों संदिग्धों की पहचान के लिए आमजन से अपील की है।

सुबह 5 से 7 बजे के बीच कर रहे शिकार

​पुलिस के अनुसार, ये चारों चोर पिछले 10 दिनों से शहर के अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय हैं। इनका मुख्य समय सुबह 5 से 7 बजे के बीच का है, जब लोग मॉर्निंग वॉक या अपने काम के लिए निकलते हैं।

​ये बाइक सवार बदमाश मौका पाते ही राहगीरों से मोबाइल, नगदी और गले से चेन झपटकर (Snatching) फरार हो जाते हैं।

पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज

​वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने सभी थानों की पुलिस और जवानों को सूचित कर दिया है। सदर थाना और गंगाशहर थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देते हुए और इलाके में घूमते हुए इन चारों संदिग्धों का CCTV फुटेज और फोटो जारी किया है।

​फुटेज में चारों संदिग्ध बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं।

पुलिस की अपील: पहचानते ही दें सूचना

​पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इन फोटो को ध्यान से देखें। यदि इनमें से किसी की भी पहचान हो या कोई संदिग्ध व्यक्ति सुबह के समय घूमता दिखाई दे, तो तुरंत संबंधित थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। आपकी एक सूचना शहर को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकती है।




Post a Comment

0 Comments