Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: 45 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त; बीकानेर शहर की कमान मदन गोपाल मेघवाल को, देहात में बिशनाराम सियाग पर फिर जताया भरोसा

India-1stNews



– यशपाल गहलोत की जगह मेघवाल बने शहर अध्यक्ष, सियाग की पकड़ के चलते मिली दोबारा जिम्मेदारी

– आगामी चुनौतियों के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद

जयपुर/बीकानेर, 22 नवंबर।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश के 45 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पार्टी हाईकमान द्वारा जारी इस बहुप्रतीक्षित सूची में बीकानेर जिले के संगठन ढांचे में भी अहम बदलाव किए गए हैं।

बीकानेर शहर: मदन गोपाल मेघवाल को मिली कमान

​बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी अब वरिष्ठ नेता मदन गोपाल मेघवाल को सौंपी गई है।

  • बदलाव: इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी कांग्रेस नेता यशपाल गहलोत निभा रहे थे।
  • उम्मीद: मेघवाल को लंबे समय से सक्रिय संगठनकर्ता माना जाता है। उनकी नियुक्ति से शहर संगठन में नई ऊर्जा आने और गुटबाजी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीकानेर देहात: बिशनाराम सियाग 'रिपीट'

​वहीं, बीकानेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की कमान एक बार फिर बिशनाराम सियाग को सौंपी गई है।

  • वजह: सियाग की सक्रियता और देहात क्षेत्र में संगठन पर उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए हाईकमान ने उन पर दोबारा विश्वास जताया है। उन्हें 'रिपीट' करना उनकी कार्यशैली पर मोहर मानी जा रही है।

आगे की चुनौतियां

​कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह नियुक्तियाँ आगामी राजनीतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। नए अध्यक्षों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बूथ स्तर तक पार्टी को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की होगी, ताकि विपक्ष के रूप में पार्टी अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभा सके।





Post a Comment

0 Comments