– जिले में लगेंगे 1,662 बूथ; विधायक जेठानंद व्यास एसडीएम अस्पताल से करेंगे जिला स्तरीय उद्घाटन
– बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ईंट भट्ठों पर भी तैनात रहेंगी विशेष टीमें
बीकानेर, 22 नवम्बर।"दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार" के संकल्प के साथ रविवार, 23 नवंबर को बीकानेर जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान का आगाज होगा। इस अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 4,26,254 नौनिहालों को पोलियो वायरस से सुरक्षित रखने के लिए 'दो बूंद जिंदगी की' पिलाई जाएगी।
विधायक करेंगे शुभारंभ
अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन बीकानेर (पश्चिम) के नगर विधायक जेठानंद व्यास द्वारा रविवार प्रातः 9:30 बजे एसडीएम जिला अस्पताल (जस्सूसर गेट) के बूथ पर बच्चों को दवा पिलाकर किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष भी मौजूद रहेंगे।
जिले भर में व्यापक तैयारी
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बीकानेर सहित राजस्थान के 42 जिलों में यह उप-अभियान चलाया जा रहा है। बीकानेर में इसकी सफलता के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं:
- बूथ: जिले भर में 1,662 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं।
- टीमें: 59 ट्रांजिट टीमें (रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड के लिए) और 67 मोबाइल टीमें (कच्ची बस्तियों/ईंट भट्ठों के लिए) गठित की गई हैं।
- स्टाफ: अभियान में 332 सुपरवाइजर और 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स अपनी सेवाएं देंगे।
- समय: रविवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक सभी बूथों पर दवा पिलाई जाएगी।
CMHO की अपील: "पड़ोसी देशों में खतरा अब भी है"
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुखराज साध ने आमजन से अपील की है कि भले ही भारत पिछले 14 वर्षों से पोलियो मुक्त है, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस अभी भी मौजूद है। इसलिए सुरक्षा चक्र को मजबूत रखने के लिए, चाहे बच्चे को एक दिन पहले ही खुराक दी गई हो, रविवार को बूथ पर ले जाकर फिर से दवा अवश्य पिलाएं।
अभियान में नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, लॉयंस क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्काउट गाइड का भी सहयोग लिया जा रहा है।

0 Comments