Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: खेत की डिग्गी में मिला 18 वर्षीय युवती का शव; मां का आरोप- ज्यादती कर की गई हत्या, शव उठाने से इनकार

India-1stNews



– सेरूणा थाना क्षेत्र की घटना: देर रात 3 बजे डिग्गी में तैरता मिला शव, मां ने एक युवक के खिलाफ दी नामजद रिपोर्ट

– मोर्चरी के बाहर परिजनों का धरना: हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े, सुबह बड़े प्रदर्शन की तैयारी

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 5 दिसंबर। बीकानेर के सेरूणा थाना क्षेत्र के भोजास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

​मामला तब गरमा गया जब मृतका की मां ने अपनी बेटी के साथ ज्यादती (रेप) कर उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

मां के साथ ढाणी में रहती थी युवती

​जानकारी के अनुसार, दिवंगत ओमसिंह राजपुरोहित के खेत में उनकी पत्नी सुशीला देवी अपनी 18 वर्षीय पुत्री राजलक्ष्मी के साथ रहती थीं।

​बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे मां को खेत में बनी पानी की डिग्गी में बेटी का शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार सुबह शव को बाहर निकालकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

एक युवक पर नामजद आरोप

​परिजनों और समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि राजलक्ष्मी की मौत सामान्य हादसा नहीं है। मृतका की मां सुशीला देवी ने पुलिस को एक नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि युवक ने उनकी बेटी के साथ ज्यादती की और फिर उसकी हत्या कर शव डिग्गी में डाल दिया।

मोर्चरी पर धरना, शव लेने से इनकार

​गुरूवार शाम को शव का पोस्टमार्टम हो गया, लेकिन परिजनों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज नहीं होता, वे शव नहीं स्वीकार करेंगे।

​इससे पहले परिजन और समाज के लोग विधायक लोक सेवा केंद्र भी गए और न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बड़े प्रदर्शन की योजना भी बनाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Post a Comment

0 Comments