– नयाशहर क्षेत्र की घटना: कोठारी हॉस्पिटल के पीछे खेल रहा था युवक, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था मृतक
– साले ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया; पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
बीकानेर, 4 दिसंबर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में खेल के मैदान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार रात क्रिकेट खेलते समय एक युवक को सीने में तेज दर्द उठा। इसे सामान्य 'गैस का दर्द' समझकर उसने दवा ले ली, लेकिन यही गलती जानलेवा साबित हुई। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत इतनी बिगड़ी कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।
मैदान में दर्द उठा, घर जाकर दवा ली
मृतक के साले और परिवादी शेख शकील (निवासी पाबुबारी) ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा शेख नूर इस्लाम उर्फ राजा (मूल निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल; हाल निवासी पाबुबारी, बीकानेर) 2 दिसंबर की रात करीब 9 बजे कोठारी हॉस्पिटल के पीछे एमआर परिसर की तरफ क्रिकेट खेलने गया था।
खेलते समय अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ। उसे लगा कि यह गैस की वजह से हो रहा है, इसलिए वह गैस की दवा लेकर घर चला गया और आराम करने लगा।
दोबारा दर्द बढ़ा तो नहीं बची जान
घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही नूर इस्लाम के सीने में दर्द दोबारा बढ़ गया और उसकी हालत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन उसे तुरंत एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की मर्ग
घटना की सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने शेख शकील की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों (Medical Cause) का पता चल पाएगा।

0 Comments