– महामंडलेश्वर ने जारी किया वीडियो: कहा- जिसके मन में गौमाता के प्रति करुणा है वही आए, स्वार्थ और पार्टीबाजी की कोई जगह नहीं
– 2 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट पर होगा 'गोपाल गौयज्ञ' और 'गौआरती', हजारों गौभक्तों के जुटने का आह्वान
बीकानेर, 1 दिसंबर। बीकानेर में गोचर और ओरण भूमि के संरक्षण के लिए चल रहा आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है। 2 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष एक विशाल धार्मिक आयोजन और प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन से पूर्व राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज ने सोमवार सुबह एक वीडियो जारी कर आंदोलन की दिशा स्पष्ट कर दी है।
संत श्री ने कड़े शब्दों में आह्वान किया है कि यह आंदोलन शुद्ध रूप से गौमाता और गोचर-ओरण के संरक्षण के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मंच पर किसी को भी राजनैतिक रोटियां सेकने नहीं दी जाएंगी।
"स्वार्थी और पार्टीबाजी वाले लोग न आएं"
श्री सरजूदास जी महाराज ने वीडियो में स्पष्ट कहा, "यह आंदोलन गोचर-ओरण संरक्षण के लिए है। जो भी समर्पण भाव से इसमें शामिल होना चाहता है और जिसके मन में गौमाता के प्रति करुणा है, वही इसमें शामिल हो। किसी भी स्वार्थ, पार्टीबाजी या राजनीति चमकाने की सोच रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस आंदोलन में शामिल न हो।"
उन्होंने कहा कि गोचर-ओरण संरक्षित रहेंगे, तभी गौवंश सुरक्षित रहेगा।
कल कलेक्ट्रेट पर गूंजेंगे वैदिक मंत्र
अखिल भारतीय गोवंश गोचर संरक्षक संस्थान और गोचर ओरण संरक्षक संघ के तत्वावधान में 2 दिसंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष भव्य आयोजन होगा।
- सान्निध्य: महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज, पं. जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) और ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराड़ू।
-
समय और कार्यक्रम:
- सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक: 151 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक।
- दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक: गोपाल गौयज्ञ और महाआरती।
भिक्षा यात्रा से जगाई अलख
गौरतलब है कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पिछले तीन दिनों से शहर में भिक्षा यात्रा निकालकर जन-जन को पीले चावल बांटे गए हैं। बीकानेर के संत समाज के सान्निध्य में हजारों गौभक्तों के इस आयोजन में जुटने की संभावना है।

0 Comments