– बीकानेर-हनुमानगढ़ मालगाड़ी की घटना: लूणकरणसर-दुलमेरा के बीच बिगड़े हालात, टाइगर फोर्स ने पहुंचाया अस्पताल
– स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुंची मदद, बड़ा हादसा टला
बीकानेर/लूणकरणसर, 2 दिसंबर। रविवार मध्य रात्रि को बीकानेर से हनुमानगढ़ जा रही एक मालगाड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती ट्रेन में लोको पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालात इतने खराब हो गए कि ट्रेन रोककर नीचे उतरते समय पायलट बेहोश होकर पटरियों पर ही गिर पड़ा।
गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और पायलट को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद जज्बा दिखाते हुए पायलट ने वापस ट्रेन की कमान संभाली और उसे गंतव्य के लिए लेकर रवाना हुआ।
सांसों पर संकट: पटरियों पर गिरा पायलट
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के लोको पायलट रामावतार यादव (पुत्र पूर्णमल यादव) बीकानेर से गाड़ी लेकर निकले थे। लूणकरणसर और दुलमेरा के बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। रामावतार ने सूझबूझ दिखाते हुए इसकी सूचना लूणकरणसर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को फोन पर दी।
टाइगर फोर्स के राजू कायल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन लूणकरणसर के पास पहुंची और रुकी, रामावतार नीचे उतरने लगे। लेकिन कमजोरी इतनी ज्यादा थी कि वे संतुलन खो बैठे और बेहोश होकर पटरियों पर ही गिर पड़े।
एक घंटे में रिकवर होकर फिर ड्यूटी पर
स्टेशन अधीक्षक की पूर्व सूचना पर टाइगर फोर्स की टीम एम्बुलेंस के साथ पहले से तैयार थी। बेहोश पायलट को तुरंत लूणकरणसर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहां डॉक्टरों ने उनका त्वरित उपचार किया। करीब एक घंटे के इलाज के बाद रामावतार की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश की और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस इंजन पर चढ़े और ट्रेन लेकर रवाना हुए।

0 Comments