– शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, दमकल ने पाया काबू; व्यस्त बाजार होने के कारण टला बड़ा हादसा
बीकानेर, 1 दिसंबर। बीकानेर शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार केईएम (KEM) रोड स्थित सहल पैलेस में सोमवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कॉम्प्लेक्स में स्थित एक राजस्थानी मोजड़ी की दुकान में अचानक लपटें उठने से इलाके में हड़कंप मच गया।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लोगों ने की बुझाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान से धुआं और लपटें उठती देख स्थानीय लोगों और आसपास के दुकानदारों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी।
दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही सीओ सिटी अनुज डाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर आ गईं। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
जिस दुकान में आग लगी, उसमें राजस्थानी मोजड़ी (जूतियां) का सामान था। आग से दुकान में रखा सामान जल गया, लेकिन आग को आसपास के शोरूम और दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया।
व्यस्त बाजार में टला हादसा
केईएम रोड शहर का मुख्य और सबसे व्यस्त बाजार है, जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। सहल पैलेस में भी कई दुकानें और शोरूम हैं। गनीमत रही कि आग रात के समय लगी और समय रहते बुझा ली गई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

0 Comments