Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में दो दर्दनाक घटनाएं: गंगाशहर में 23 वर्षीय विवाहिता और इधर ससुराल गए दामाद ने लगाई फांसी

India-1stNews



– राणीसर बास में रेश्मा ने दी जान, तो भादला गांव में हेमाराम ने ससुराल में समाप्त की जीवनलीला

– पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच

बीकानेर, 1 दिसंबर। बीकानेर जिले में आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। शहर के गंगाशहर इलाके में जहां एक विवाहिता ने फांसी लगा ली, वहीं पांचू थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ससुराल में जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है।

केस 1: गंगाशहर में विवाहिता ने लगाई फांसी

​गंगाशहर थाना क्षेत्र के राणीसर बास इलाके में 27 नवंबर की रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। यहां 23 वर्षीय रेश्मा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

​इस संबंध में मृतका के पति कालूराम (30) पुत्र पेमाराम जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और परिजनों व पड़ोसियों के बयान लेकर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

केस 2: ससुराल में दामाद ने की खुदकुशी

​दूसरी घटना जिले के पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव की है, जो 30 नवंबर को घटित हुई। यहां अपने ससुराल आए एक दामाद ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

​मृतक की पहचान हेमाराम (30) पुत्र अणदाराम, निवासी कक्कू के रूप में हुई है। मृतक के पिता अणदाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र अपने ससुराल भादला गया हुआ था, जहां उसने यह कदम उठाया।

​मामले की जांच पुलिस निरीक्षक राजीव रॉयल को सौंपी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने ससुराल में आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।


Post a Comment

0 Comments