– सुमन छाजेड़ ने उठाया गोगागेट सर्किल पर बसों के जमावड़े और केईएम रोड की पार्किंग का मुद्दा
– पुलिस गश्त बढ़ाने और शहरी सीमा में बड़े वाहनों की 'नो एंट्री' को सख्ती से लागू करने का दिया सुझाव
बीकानेर, 1 दिसंबर। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों, चरमराती यातायात व्यवस्था और नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक (SP) कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात की। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं पर तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की है।
चोरियों से असुरक्षित महसूस कर रहा आमजन
शहर अध्यक्ष छाजेड़ ने एसपी को अवगत कराया कि बीकानेर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में असुरक्षा का भाव है। उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि जनता चैन की नींद सो सके।
ट्रैफिक जाम: गोगागेट और भारी वाहनों पर चिंता
मुलाकात के दौरान यातायात अव्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई।
- अवैध स्टॉपेज: छाजेड़ ने बताया कि गोगागेट सर्किल सहित कई स्थानों पर प्राइवेट और रोडवेज बसें बिना निर्धारित बस स्टैंड के बीच सड़क पर ही रुकती हैं, जिससे लंबा जाम लगता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
- भारी वाहनों की एंट्री: उन्होंने मांग की कि शहरी सीमा में बस, ट्रक और अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर निर्धारित समय (No Entry Time) के अनुसार सख्ती से रोक लगाई जाए।
नशा और पार्किंग व्यवस्था
प्रतिनिधिमंडल ने नशे के कारोबार के खिलाफ और कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता जताई। इसके अलावा, शहर के हृदय स्थल के.ई.एम. (KEM) रोड के पास व्यापारियों और ग्राहकों के हित में सुरक्षित पार्किंग सुविधा विकसित करने पर भी जोर दिया गया।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि मुलाकात के दौरान जिला मंत्री तरुण स्वामी, मंजुषा भास्कर, मुकेश बन, हरीश भोजक और ताराचंद गहलोत भी उपस्थित रहे।

0 Comments