Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

​'Science & Soul' एक्जीबिशन: दयानंद पब्लिक स्कूल में छात्रों ने दिखाया हुनर, चंद्रयान-3 का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र; 4 हजार लोगों ने देखा

India-1stNews



– "From Lab to Life" थीम पर सजी प्रदर्शनी; DEO किशन चारण और ASP अनुष्ठा कालरा ने की बच्चों की हौसला अफजाई

– विज्ञान और कला का अनूठा संगम देखने उमड़ा बीकानेर, 3 से 4 हजार लोगों ने किया अवलोकन

बीकानेर, 1 दिसंबर। नारायण शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान और कला के अद्भुत संगम का नजारा देखने को मिला। स्कूल प्रांगण में ‘Science & Soul: From Lab to Life’ शीर्षक से एक भव्य साइंस एवं आर्ट एक्ज़िबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे वैज्ञानिकों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

​प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया चंद्रयान-3 का आकर्षक मॉडल लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे देखकर अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहना की।

DEO और ASP ने किया अवलोकन

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) किशन चारण और सदर थाना की असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अनुष्ठा कालरा शामिल हुईं। उनके साथ राजस्थान DGM किशोर मुखर्जी और R&D Head साई सीताराम ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने बच्चों के प्रोजेक्ट्स का बारीकी से अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा की।

3 से 4 हजार लोगों ने देखी प्रदर्शनी

​स्कूल की प्रिंसिपल अल्का पारीक और ब्रांच मैनेजर लवीश अरोड़ा ने बताया कि इस एक्ज़िबिशन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

  • प्रोजेक्ट्स: बच्चों ने विज्ञान और कला से जुड़े एक से बढ़कर एक लाइव और स्टिल मॉडल प्रस्तुत किए।
  • प्रस्तुति: छात्रों ने एक शानदार नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जीवन में विज्ञान के महत्व को दर्शाया।
  • प्रदर्शनी: इस आयोजन को देखने के लिए बीकानेर के लगभग 3 से 4 हज़ार लोग स्कूल पहुंचे। दर्शकों ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स को नई जानकारियों का खजाना बताया और आयोजन को बेहद सफल करार दिया।

Post a Comment

0 Comments