– औचक निरीक्षण: पलाना PHC में कुर्सियां खाली मिलीं, सिर्फ 4 लोग चला रहे थे अस्पताल; उदयरामसर में CHO भी नदारद
– बरसिंहसर में गंदगी पर एक्शन: ठेकेदार चला रहा था 'जुगाड़', 1 कर्मचारी के भरोसे छोड़ा पूरा अस्पताल; अब लगेगी पेनल्टी
बीकानेर, 13 जनवरी (मंगलवार)।बीकानेर जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए मंगलवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया तो कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। कहीं डॉक्टर-कर्मचारी गायब मिले, तो कहीं एएनएम को सरकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं थी।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. सुनील जैन और खंड कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कल्ला की टीम ने बरसिंहसर, पलाना और उदयरामसर के स्वास्थ्य केंद्रों पर छापा मारा।
पलाना PHC: 12 की जगह मिले सिर्फ 4
निरीक्षण दल जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पलाना पहुंचा, तो वहां सन्नाटा पसरा था।
- लापरवाही: रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि अस्पताल में 12 कर्मचारियों का स्टाफ है, लेकिन मौके पर केवल 4 कार्मिक ही उपस्थित मिले।
- एक्शन: इस घोर लापरवाही पर BCMO ने नाराजगी जताई और सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नोटिस थमा दिए गए हैं।
उदयरामसर: CHO गायब, ANM को ज्ञान नहीं
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उदयरामसर का हाल भी बेहाल मिला।
- नदारद: यहां तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) स्वैच्छा से अनुपस्थित (Willfully Absent) पाई गईं।
- अज्ञानता: वहां मौजूद एएनएम (ANM) से जब अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में सवाल पूछे, तो उन्हें जानकारी का घोर अभाव पाया गया।
बरसिंहसर: सफाई के नाम पर खानापूर्ति
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बरसिंहसर में गंदगी देख अधिकारी भड़क गए।
- ठेकेदार की मनमानी: जांच में सामने आया कि सफाई ठेकेदार पूरे अस्पताल की सफाई के लिए मात्र एक कर्मचारी से काम ले रहा था।
- पेनल्टी: डॉ. जैन ने ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार पेनल्टी लगाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
टीम ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, नि:शुल्क दवा व जांच योजना, टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृ-श शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण और एचपीवी वैक्सीनेशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की धरातल पर स्थिति जांची।

0 Comments