Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: शमशान में मिला बुजुर्ग का शव; बरामदे में सोये थे, सुबह हलचल नहीं हुई तो पुलिस पहुंची

India-1stNews



– शिनाख्त के प्रयास: नया शहर पुलिस ने शव को PBM मोर्चरी में रखवाया; खिदमतगार खादिम और असहाय सेवा संस्थान ने की मदद

– मंगलवार सुबह 9:15 बजे की घटना: हरिजनों के शमशान के बरामदे में मृत मिले बुजुर्ग, अब तक नहीं हुई पहचान

बीकानेर, 13 जनवरी (मंगलवार)।बीकानेर के नत्थूसर गेट क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। यहाँ स्थित घाटी पर हरिजनों के शमशान भूमि के बरामदे में एक बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।

​जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शमशान के बरामदे में एक व्यक्ति सोया हुआ है, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है।

संस्थाओं ने बढ़ाया मदद का हाथ

​सूचना मिलते ही सामाजिक संस्थाएं और पुलिस मौके पर पहुंचीं।

  • टीम: ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोयब, मो. जुनैद खान और राजकुमार खड़गावत अपनी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस कार्रवाई: PBM भेजा गया शव

नया शहर थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची।

  • जांच: एएसआई (ASI) राकेश गोदारा, रामविलास और प्रदीप ने मौका मुआयना किया।
  • अस्पताल: पुलिस की निगरानी में सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) ले जाया गया। वहां डॉक्टरी मुआयने के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया।

अब तक पहचान नहीं

​पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी (Mortuary) में सुरक्षित रखवाया है।

  • अपील: मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हुलिए के आधार पर वारिसों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Post a Comment

0 Comments