– अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेंगी कक्षाएं: आंगनबाड़ी केंद्रों का समय भी बदला; मदरसा और प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा नियम
– कड़ाके की ठंड से राहत: कल (सोमवार) से लागू होगी नई व्यवस्था; कलेक्टर ने दी चेतावनी- आदेश नहीं माना तो होगी कार्रवाई
बीकानेर, 11 जनवरी (रविवार)।बीकानेर में कड़ाके की ठंड और जारी शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। कल यानी सोमवार (12 जनवरी) से स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन अब बच्चों को ठिठुरती सुबह में जल्दी नहीं उठना पड़ेगा।
जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी विद्यालयों (सरकारी व निजी) के समय में बदलाव कर दिया है।
नया टाइम टेबल: किसे, कब जाना है?
जिला कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, नई समय सारिणी इस प्रकार रहेगी:
- कक्षा 1 से 12 तक (स्कूल व मदरसे): जिले के समस्त राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालय और मदरसे अब सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे।
- आंगनबाड़ी केंद्र: नन्हे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कल से प्रभावी होगा आदेश
गौरतलब है कि कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टियां आज (रविवार) समाप्त हो रही हैं। ऐसे में कल 12 जनवरी (सोमवार) से जब स्कूल खुलेंगे, तो यह नया समय प्रभावी रहेगा। यह आदेश अगले निर्देश तक जारी रहेगा।
प्रशासन की सख्ती: आदेश नहीं माना तो खैर नहीं
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।
- चेतावनी: जिला कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी निजी स्कूल या संस्था प्रधान इन आदेशों की अवहेलना करता है (यानी बच्चों को 10 बजे से पहले बुलाता है), तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments