Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में हैवानियत की हदें पार: इलाज कराने आई विवाहिता को नशीला पानी पिलाकर 20 दिन रखा बंधक, लूटे गहने और किया गैंगरेप

India-1stNews



– खौफनाक वारदात: नोखा में आंखें दिखाने आई थी महिला, होटल बुलाकर दिया नशा; बीकानेर में किराए के कमरे में कैद कर 2 युवकों ने नोची आबरू

– जीरो एफआईआर: फलोदी एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा; होश आने पर पति को फोन कर बुलाया, अश्लील वीडियो से कर रहे ब्लैकमेल

बीकानेर, 20 जनवरी (मंगलवार)। बीकानेर के नोखा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां इलाज के लिए आई एक विवाहिता को जाल में फंसाकर दो युवकों ने न केवल लूटा, बल्कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर 20 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया।

​पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। मामला इतना गंभीर था कि फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार रात को नोखा थाने में जीरो नंबरी एफआईआर (Zero FIR) दर्ज की गई है। मामले की जांच नोखा सीओ जरनैल सिंह को सौंपी गई है।

आंखें दिखाने आई थी, दरिंदे मिल गए

​पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने गांव से नोखा में इलाज और आंखों की जांच करवाने आई थी। यहां उसकी मुलाकात नोखा तहसील के मेघासरिया गांव निवासी हरीश मेघवाल से हुई। हरीश ने उसे बातों में फंसाकर बाजार बुलाया और फिर एक होटल में ले गया। वहां हरीश ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे उसका सिर भारी होने लगा। इसी दौरान वहां महेंद्र नाम का एक और युवक आ गया।

लूट और 20 दिन का 'नर्क'

​आरोपियों ने पीड़िता को टैक्सी में बिठाकर बाबड़सर फांटा ले जाकर दोबारा नशीला पानी पिलाया, जिससे वह पूरी तरह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उसके पास रखे 11 हजार रुपये, सोने की रखड़ी और 1 तोला वजन का 'ओम' का लॉकेट लूट लिया। इसके बाद वे उसे बीकानेर और डूंगरगढ़ घुमाते रहे। अंत में उसे बीकानेर में एक किराए के कमरे में करीब 20 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। आरोप है कि वहां उसे लगातार नशीली गोलियां दी जाती रहीं और दोनों आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करते रहे।

ब्लैकमेलिंग का खेल

​करीब 20 दिन बाद जब पीड़िता को थोड़ा होश आया और नशे का असर कम हुआ, तो उसने अपने गहनों और रुपयों के बारे में पूछा। आरोपियों ने सामान लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मौका पाकर पीड़िता ने किसी तरह छुपकर अपने पति को फोन किया और लोकेशन बताई। सूचना पर पति और परिजन वहां पहुंचे और उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उसका अश्लील वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने गैंगरेप, अपहरण और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments