Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 'टूर एंड ट्रैवल्स' के बोर्ड के पीछे चल रहा था गैस रिफिलिंग का खेल; रसद विभाग का छापा, मोटर और सिलेंडर जब्त

India-1stNews



– कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन: डूडी पेट्रोल पंप के सामने दुकान पर कार्यवाही; मुन्नीनाथ के खिलाफ केस दर्ज

– अवैध कारोबार: बाहर लगा था ट्रेवल्स का बोर्ड, अंदर हो रही थी गैस की पलटी-मार; 4 सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी पकड़ा

बीकानेर, 20 जनवरी (मंगलवार)।बीकानेर में घरेलू रसोई गैस के दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशों पर रसद विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर में औचक निरीक्षण किया।

​इस दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक दुकान पर बाहर तो 'बिश्नोई टूर एंड ट्रैवल्स' का साइनबोर्ड लगा था, लेकिन अंदर टूरिस्ट की जगह गैस सिलेंडरों का अवैध धंधा चल रहा था।

पेट्रोल पंप के सामने ही चल रहा था खेल

​प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह तथा प्रखर भार्गव की टीम ने डूडी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित इस दुकान पर दबिश दी। मौके से मुन्नीनाथ (पुत्र लालनाथ) को अवैध भंडारण और रिफिलिंग करते पाया गया। टीम ने मौके से 4 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और गैस निकालने वाली एक रिफिलिंग मोटर जब्त की है।

मकान मालिक को भी चेतावनी

​कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकान मालिक को भी फटकार लगाई। प्रशासन ने दुकान मालिक से समझाइश करते हुए आरोपी से तुरंत दुकान खाली करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लग सके।

केस दर्ज, कोर्ट में चलेगा मुकदमा

​आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है।

  • धाराएं: आरोपी के विरुद्ध एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 के तहत प्रकरण बनाया गया है। अब यह मामला अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) न्यायालय में दर्ज करवाया जाएगा।

अपील: जिला रसद अधिकारी (DSO) ने आमजन से अपील की है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग एक अपराध है और यह जानलेवा भी हो सकता है। नागरिक जागरूक बनें और ऐसी गतिविधियों की शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं।


Post a Comment

0 Comments