– श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर नया की घटना: पति की मौत के बाद सहारा बनने का ढोंग रचा; गहने चोरी करने और जान से मारने की धमकी का आरोप
– पीड़िता का दर्द: 'शादी की बात कही तो शराब पीकर पीटा'; अब रिश्तेदारों के यहां छिपकर बचा रही है जान, पुलिस ने दर्ज किया केस
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 10 जनवरी@ बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जाखासर नया गांव की एक विधवा महिला ने अपने ही सगे देवर पर शादी का झांसा देकर 9 साल तक शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि देवर ने न केवल उसका शोषण किया, बल्कि विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसका स्त्रीधन (गहने) भी हड़प लिया।
10 साल पहले हुई थी पति की मौत
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि करीब 10 साल पहले उसके पति का देहांत हो गया था। इसके बाद वह अपनी ढाणी में अकेले जीवनयापन कर रही थी।
- झांसा: इसी दौरान उसका देवर सहारा देने के बहाने उसके पास आया। उसने विधवा भाभी को शादी करने का आश्वासन दिया और साथ रहने लगा।
- शोषण: आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने पिछले 9 वर्षों तक लगातार उसका शारीरिक शोषण किया।
शादी का बोला तो पीटा और गहने चुराए
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले जब पीड़िता ने देवर पर शादी करने का दबाव बनाया, तो आरोपी का असली चेहरा सामने आ गया।
- मारपीट: आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ जमकर मारपीट की और धक्के देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
- चोरी: आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के कमरे का ताला तोड़कर उसके गहने, स्त्रीधन और अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।
रिश्तेदारों के यहां छिपकर रह रही महिला
पीड़िता फिलहाल अपनी जान बचाने के लिए रिश्तेदारों के यहां छिपकर रह रही है।
- धमकी: आरोप है कि मुख्य आरोपी (देवर) और उसके सहयोगी आसाराम व ओमाराम उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
- जांच: पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई (SI) मोहनलाल कर रहे हैं।

0 Comments