Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: विधवा भाभी से 9 साल तक करता रहा रेप; देवर ने शादी का झांसा देकर किया शोषण, फिर मारपीट कर घर से निकाला

India-1stNews



– श्रीडूंगरगढ़ के जाखासर नया की घटना: पति की मौत के बाद सहारा बनने का ढोंग रचा; गहने चोरी करने और जान से मारने की धमकी का आरोप

– पीड़िता का दर्द: 'शादी की बात कही तो शराब पीकर पीटा'; अब रिश्तेदारों के यहां छिपकर बचा रही है जान, पुलिस ने दर्ज किया केस

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 10 जनवरी@ बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जाखासर नया गांव की एक विधवा महिला ने अपने ही सगे देवर पर शादी का झांसा देकर 9 साल तक शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) करने का आरोप लगाया है।

​पीड़िता ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि देवर ने न केवल उसका शोषण किया, बल्कि विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसका स्त्रीधन (गहने) भी हड़प लिया।

10 साल पहले हुई थी पति की मौत

​पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि करीब 10 साल पहले उसके पति का देहांत हो गया था। इसके बाद वह अपनी ढाणी में अकेले जीवनयापन कर रही थी।

  • झांसा: इसी दौरान उसका देवर सहारा देने के बहाने उसके पास आया। उसने विधवा भाभी को शादी करने का आश्वासन दिया और साथ रहने लगा।
  • शोषण: आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने पिछले 9 वर्षों तक लगातार उसका शारीरिक शोषण किया।

शादी का बोला तो पीटा और गहने चुराए

​रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले जब पीड़िता ने देवर पर शादी करने का दबाव बनाया, तो आरोपी का असली चेहरा सामने आ गया।

  • मारपीट: आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ जमकर मारपीट की और धक्के देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
  • चोरी: आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के कमरे का ताला तोड़कर उसके गहने, स्त्रीधन और अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।

रिश्तेदारों के यहां छिपकर रह रही महिला

​पीड़िता फिलहाल अपनी जान बचाने के लिए रिश्तेदारों के यहां छिपकर रह रही है।

  • धमकी: आरोप है कि मुख्य आरोपी (देवर) और उसके सहयोगी आसारामओमाराम उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
  • जांच: पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई (SI) मोहनलाल कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments